
Varanasi: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड सीबीएसई के छात्र नेतागिरी सीखेंगे। कक्षा नौ से 12वीं तक के छात्रों को चुनावी प्रक्रिया के बारे में पढ़ाया जाएगा। इसके लिए स्कूलों में इलेक्टोरियल लिट्रेसी क्लब और डेमोक्रेसी रूम का गठन किया जाएगा।
नई व्यवस्था के तहत छात्र यह जानेंगे कि देश में चुनाव कैसे होता है। इसकी प्रक्रिया कैसे पूरी होती है। चुनाव कैसे लड़ा जाता है और कैसे जीता जाता है। इलेक्टोरियल लिट्रेसी क्लब और डेमोक्रेसी रूम में छात्रों को नेतागिरी सीखाई जाएगी।
सीबीएसई ने लोकतंत्र को मजबूत करने और स्कूलों में चुनावी साक्षरता को बढ़ाने के उद्देश्य से यह पहल की है। इसके जरिये विद्यार्थियों को नेतृत्व के गुर भी सीखाए जाएंगे। सीबीएसई की ओर से इसको लेकर गाइडलाइन भी जारी की गई है।
क्लब में लोकतांत्रिक मूल्यों, लोकतांत्रिक प्रक्रिया में सक्रिय भागीदारी और कम उम्र से ही जिम्मेदार नेतृत्व को बढ़ावा देने के लिए काम करेंगे। स्कूलों में चुनावी क्लब के माध्यम से ऐसा माहौल तैयार किया जाएगा कि विद्यार्थियों में बोलने की क्षमता विकसित हो। वाराणसी सीबीएसई की कोआर्डिनेटर गुरमीत कौर ने बताया कि नौवीं से 12वीं तक के स्टूडेंट को नेतागिरी का पाठ पढ़ाया जाएगा। इसके लिए डेमोक्रेसी क्लब का गठन होगा।

उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।