गाजीपुर: भांवरकोल थाना क्षेत्र की एक किशोरी को सोशल मीडिया पर शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है। किसी अज्ञात व्यक्ति ने किशोरी के नाम से फर्जी इंस्टाग्राम आईडी बनाकर उसकी आपत्तिजनक तस्वीरें वायरल कर दीं। इससे क्षेत्र में सनसनी फैल गई और पीड़िता ने थाने में लिखित तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई है।
किशोरी ने बताया कि एक अज्ञात नंबर से उसके नाम पर फर्जी अकाउंट बनाया गया और उस पर अश्लील फोटो अपलोड की गईं। इससे उसकी सामाजिक प्रतिष्ठा को गंभीर आघात पहुंचा है।
पत्रकारों द्वारा उक्त नंबर को ट्रूकॉलर पर चेक करने पर ‘फोर्टिस स्ट्रेस हेल्पलाइन मिरिंडा (इंस्टा फ्रॉड)’ नाम सामने आया, जिससे इस हरकत के पीछे किसी शातिर गिरोह की आशंका और भी गहराती जा रही है।
थानाध्यक्ष संतोष कुमार राय ने बताया कि किशोरी की तहरीर के आधार पर आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है और जल्द ही दोषियों को पकड़ने का प्रयास किया जा रहा है।

Author: Ujala Sanchar
उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।