वाराणसी: ईद-उल-अजहा के पावन अवसर पर शनिवार को काशी विद्यापीठ की बड़ी दरगाह समेत वाराणसी की विभिन्न मस्जिदों में मुल्क की सुख-शांति और अमन के लिए विशेष दुआएं मांगी गईं। मुस्लिम समुदाय के लोगों ने एक-दूसरे को गले मिलकर ईद-उल-अजहा की मुबारकबाद दी और भाईचारे का संदेश दिया।
इस मौके पर मुफ्ती शमीम अहमद ने बताया कि “ईद-उल-अजहा पर अल्लाह की राह में कुर्बानी देने की परंपरा है। नमाज के पश्चात हम इस रस्म को अदा करते हैं। आज हमने खास तौर पर मुल्क की शांति के लिए दुआ की और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को भी मुबारकबाद दी, ताकि देश में अमन-चैन कायम रहे।”
सुरक्षा के व्यापक प्रबंध भी प्रशासन द्वारा सुनिश्चित किए गए थे। मस्जिदों के अंदर और आसपास के इलाकों में पुलिस बल की तैनाती रही। पुलिस अधिकारी लगातार गश्त करते रहे ताकि नमाज अदा करने में कोई असुविधा न हो। पुलिस की सतर्कता और प्रबंधन के चलते नमाज शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हुई।
वाराणसी में ईद-उल-अजहा का त्योहार परंपरा, आस्था और सौहार्द के वातावरण में सम्पन्न हुआ, जिसने सामाजिक एकता और भाईचारे को और मजबूत किया।