वाराणसी: आज दिनांक 7 जून, शनिवार को 11वें अंतर्राष्ट्रीय योग सप्ताह (15 जून से 21 जून) के उपलक्ष्य में तैयारियों की शुरुआत करते हुए पारस वाटिका, कंदवा (BLW गेट) पर भारत सरकार के आयुष मंत्रालय द्वारा निर्धारित योग प्रोटोकॉल के अंतर्गत प्रातःकालीन योग सत्र का आयोजन किया गया।
ओम योग फिटनेस सेंटर की ओर से आयोजित इस योग सत्र में योगाचार्य अजय पाल के मार्गदर्शन में बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लिया। कार्यक्रम प्रातः 5:00 बजे से 6:30 बजे तक चला, जिसमें उपस्थित नागरिकों को विभिन्न योगासन, प्राणायाम एवं ध्यान की विधियां सिखाई गईं।
योग सत्र की विशेषता रही रितु बहन जी एवं गीता बहन जी द्वारा प्रस्तुत सुंदर भजनों की प्रस्तुति, जिसने उपस्थित लोगों को आत्मिक शांति का अनुभव कराया और योग की आध्यात्मिकता को और प्रबल किया।
योग सत्र के आयोजकों ने सभी नागरिकों से अपील की है कि वे 15 से 21 जून तक चलने वाले अंतर्राष्ट्रीय योग सप्ताह में अधिक से अधिक संख्या में भाग लें और प्रतिदिन प्रातः 5:00 से 6:30 बजे तक आयोजित हो रहे योग अभ्यास सत्र में सम्मिलित होकर “करें योग, रहें निरोग” का संकल्प लें।