मिर्जापुर: ईद-उल-अज़हा (बकरीद) पर्व को शांति और सौहार्दपूर्ण वातावरण में सम्पन्न कराने के उद्देश्य से वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सोमेन बर्मा ने शनिवार को नगर एवं ग्रामीण क्षेत्र के मिश्रित आबादी वाले संवेदनशील क्षेत्रों का भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया।

एसएसपी सोमेन बर्मा ने पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों की टीम के साथ ईदगाहों, मस्जिदों, इमामबाड़ा, कछवां व अन्य प्रमुख स्थलों का दौरा किया और ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि त्योहार के दौरान किसी भी प्रकार की अफवाह, अराजकता या सामाजिक सौहार्द को प्रभावित करने वाली गतिविधियों पर सख्ती से नजर रखी जाए।

इस मौके पर एसएसपी ने आमजन से अपील करते हुए कहा कि सभी लोग आपसी भाईचारे और सांप्रदायिक सौहार्द के साथ पर्व मनाएं। उन्होंने जनपदवासियों को बकरीद की शुभकामनाएं भी दीं।
सोशल मीडिया पर विशेष निगरानी रखने की बात करते हुए उन्होंने बताया कि किसी भी भ्रामक सूचना, अफवाह या आपत्तिजनक पोस्ट को फैलाने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। साथ ही ड्रोन कैमरों के माध्यम से भी निगरानी की जा रही है ताकि किसी भी प्रकार की गतिविधि पर तुरंत नियंत्रण पाया जा सके।
जनपद के सभी पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी अपने-अपने क्षेत्र में सक्रिय रूप से भ्रमणशील रहकर सुरक्षा व्यवस्था का संचालन कर रहे हैं, जिससे बकरीद पर्व को सकुशल और शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराया जा सके।

Author: Ujala Sanchar
उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।