वाराणसी: शिवदासपुर जागृति नगर इलाके से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। 55 वर्षीय राजू उर्फ राजकुमार की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। वह अपने मकान में कथित पत्नी असगरी खान नामक महिला के साथ रह रहा था, जो घटना के बाद से गायब है। पुलिस को शनिवार सुबह स्थानीय लोगों की सूचना पर जब मौके पर पहुंची, तो घर में राजू का शव मिला और असगरी खान लापता थी।
स्थानीय निवासियों ने बताया कि शुक्रवार रात करीब 9 बजे राजू अपने भाई मुकुंद के घर गया था, जो पास में ही रहता है। वहां से लौटने के बाद वह अपने घर आया और फिर उसकी कथित असगरी खान से तेज आवाज़ों में कहासुनी होने लगी। पड़ोसियों के अनुसार, दोनों के बीच झगड़े की आवाजें रात में सुनी गई थीं। इसके बाद सुबह राजू की मौत की खबर फैल गई, जिससे इलाके में हड़कंप मच गया।
वहीं पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। फिलहाल पुलिस का कहना है कि जब तक पोस्टमार्टम रिपोर्ट नहीं आ जाती, तब तक मौत के कारणों पर कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी। राजू की मौत को लेकर मोहल्ले में तरह-तरह की चर्चाएं हैं।