मिर्जापुर। शारदीय नवरात्र में नगर एवं आसपास के ग्रामीण अंचलों में मां दुर्गा की प्रतिमाओं को विधिपूर्वक पूजन-अर्चन एवं प्राण प्रतिष्ठा के साथ पंडालों में स्थापित किया गया।

नवरात्र के नौ दिनों में भक्त मां दुर्गा के विभिन्न स्वरूपों—शैलपुत्री, ब्रह्मचारिणी, चंद्रघंटा, कुष्मांडा, स्कंदमाता, कात्यायनी, महाकालरात्रि, महागौरी और सिद्धिदात्री—की पूजा-अर्चना करते हैं।

दुर्गा पूजा समितियों के कार्यकर्ताओं ने लगभग एक माह पूर्व से पंडाल निर्माण कार्य शुरू किया था, जो पंचमी के दिन अंतिम रूप दिया गया। प्रमुख पंडालों में दुर्गा पूजा समिति गोला पांडे जी, मां दुर्गा पूजा महोत्सव गोला सहवाईन, जय मां अंबे दुर्गा पूजा समिति चौक बाजार, जय मां अंबे दुर्गा पूजा बाल समिति पटवा टोला, कोईरान बाजार, डीह, रवानी टोला, धामहापुर, कुदारन, घाटमपुर, मुजडीह आदि शामिल हैं।

रिपोर्ट- अनूप कुमार









