पश्चिम बंगाल से बाबा काशी विश्वनाथ मंदिर के दर्शन पूजन के लिए आई रोमी घोष अपने पति के साथ कल रात गोदौलिया चौराहा के पास भीड़ में बिछड़ गई।
चौकी प्रभारी मदनपुरा विशाल विक्रम सिंह और हेड कांस्टेबल देवेंद्र यादव ने गोदौलिया, गिरजाघर, बांसफाटक, रामपुरा सहित आस-पास के क्षेत्रों में सक्रिय रूप से तलाश की। साथ ही, सीसीटीवी फुटेज की मदद से प्रयास जारी रखे गए।
काफी खोजबीन के बाद, पुलिस ने दंपत्ति को सुरक्षित ढूंढ लिया। मिलने के बाद दंपत्ति भावुक हो गए और वाराणसी पुलिस की सराहना की।









