वाराणसी। महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ (MGKVP) के कैंपस में छात्र नेता आशुतोष तिवारी हर्षित के नेतृत्व में दर्जनों छात्रों ने “I love मोहम्मद” नारे के विरोध में जोरदार प्रदर्शन किया। इस दौरान छात्राओं और छात्रों ने “I love योगी”, “I love UP Police” और “I love Bulldozer” जैसे नारे और पोस्टर लेकर मार्च किया।
छात्र नेता आशुतोष तिवारी हर्षित ने कहा कि ऐसे नारे समाज में वैमनस्य फैलाने और देश को तोड़ने का प्रयास हैं। उन्होंने बरेली में हाल ही में कुछ मौलानाओं द्वारा अराजकता फैलाने की कोशिश का जिक्र करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश पुलिस और योगी सरकार की सख्त कार्रवाई के कारण यह प्रयास नाकाम रहा।
आशुतोष ने युवाओं से अपील की कि वे डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम और वीर अब्दुल हमीद जैसे महापुरुषों से प्रेरणा लेकर राष्ट्रहित में कार्य करें। उन्होंने चेतावनी दी कि उत्तर प्रदेश में कानून तोड़ने या राष्ट्रविरोधी गतिविधि करने वाले व्यक्तियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी, और दोषियों के घर पर बुलडोजर भी चलाया जाएगा।
उन्होंने यह भी कहा कि भारत की आज़ादी में हिंदू और मुस्लिम दोनों का समान योगदान रहा है, लेकिन कुछ मौलानाओं के कारण मुस्लिम युवाओं को गुमराह करने की कोशिश की जाती है। आशुतोष ने सभी मुस्लिम युवाओं से सतर्क रहने और भारत की अखंडता के लिए काम करने की अपील की।









