
गाजीपुर: राष्ट्रीय सेवा योजना के तहत राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय के सप्त दिवसीय शिविर के अंतर्गत पांचवें दिन रक्तदान जागरूकता अभियान से संबंधित ददरी घाट महुआ बाग से मिश्र बाजार तक छात्राओं द्वारा रैली निकाली गई। रैली को प्राचार्य प्रो. अनिता कुमारी ने झंडी दिखाकर रवाना किया।
रैली के दौरान स्वयंसेवी छात्राओं ने रक्तदान जागरूकता संबंधी तमाम नारे जैसे रक्तदान महादान इससे बड़ा ना कोई दान, रक्तदान अपनाओं सबका जीवन बचाओ, ब्लड को डोनेट करें इंसानियत को प्रमोट करें आदि लगाए। इसके उपरांत स्वयंसेवी छात्राओं ने शिविर में लौटकर सूक्ष्म जलपान ग्रहण किया।
दोपहर 12:00 बजे से स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. बीती सिंह ने किशोरियों के स्वास्थ्य समस्याओं पर विस्तृत चर्चा करते हुए पीसीओडी, पीसीओएस, रक्तहीनता को समझाते हुए उत्तम दिनचर्या का पालन, सही नींद, व्यायाम और हेल्दी डाइट के बारे में बताया। प्राचार्य प्रोफेसर अनीता कुमारी ने छात्राओं को उत्तम स्वास्थ्य को बनाए रखने हेतु जंक फूड और फास्ट फूड से दूर रहते हुए भारतीय भोजन की महत्ता को समझाया।
कार्यक्रम अधिकारी नेहा कुमारी ने छात्राओं को एनोरेक्सिया नर्वोसा, बुलिमिया नर्वोसा और बीएमआई के विषय में बताते हुए स्वयं के स्वास्थ्य को प्राथमिकता में रखते हुए खुद को स्वस्थ रखने की बात कही। संगोष्ठी के द्वितीय चरण में दैनिक जागरण और राष्ट्रीय सेवा योजना के संयुक्त तत्वाधान में डॉ प्रभात कुमार, मेडिकल कॉलेज गाजीपुर के द्वारा “समझे CPR करे हृदय का बचाव” विषय की जानकारी और CPR देने की विधि का प्रदर्शन कर छात्राओं को आपात स्थिति में जीवन रक्षा के कौशल को सिखाया।
कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी डॉ रामनाथ केसरवानी के द्वारा किया गया। धन्यवाद ज्ञापन डॉ. ओम शिवानी ने किया। संगोष्ठी में पूर्व वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी डॉ अमित यादव, कार्यक्रम अधिकारी डॉ मनीष कुमार सोनकर, डॉ. गजनफर सईद सहित सभी स्वयंसेवी छात्राएं उपस्थित रहे।

उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।