
गाजीपुर: दुल्लहपुर थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी किशोरी ने अपनी मां और चाचा पर गंभीर आरोप लगाते हुए दुल्लहपुर थाने में तहरीर दी है। किशोरी ने आरोप लगाया कि उसकी मां का मलेठी गांव निवासी अमित पाण्डेय पुत्र सुरेश पाण्डेय से अवैध संबंध है, और उसी का फायदा उठाकर अमित ने उसके साथ छेड़खानी की कोशिश की।
जब उसने यह बात मां से बताई, तो मां ने उसे ही डांट दिया। इसके बाद उसके चाचा प्रकाश राजभर पुत्र अलगू राजभर ने भी मां की गैरमौजूदगी में उसके साथ गलत हरकत करने की कोशिश की। पीड़िता ने बताया कि जब उसने यह बात मां और चाची को बताई, तो दोनों ने उसे चुप रहने को कहा और घर की बात घर में रखने की हिदायत दी।
इतना ही नहीं, बिना उसकी मर्जी के इटावा जिले में शादी कराने की बात करने लगे। घटनाओं से परेशान होकर किशोरी 27 जनवरी 2025 को अपने सहेली के घर चली गई और इसकी सूचना थाने में दी।
इस मामले में दुल्लहपुर थाना प्रभारी केपी सिंह ने बताया कि किशोरी की तहरीर पर संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।