
वाराणसी: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दो दिवसीय दौरे पर बुधवार को वाराणसी आएंगे। सीएम जौनपुर में सामूहिक विवाह कार्यक्रम में शामिल होंगे। उसके बाद वाराणसी में रोपवे, गंजारी स्टेडियम समेत परियोजनाओं का निरीक्षण करेंगे। वहीं कानून व्यवस्था की समीक्षा भी करेंगे। सीएम के आगमन को लेकर प्रशासन अलर्ट है। पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल ने मातहतों संग मीटिंग कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
पुलिस कमिश्नर ने निर्देशित किया कि संवेदनशील स्थानों पर पर्याप्त पुलिस बल तैनात किया जाए। भीड़भाड़ वाले स्थानों पर विशेष ध्यान दिया जाए। संवेदनशील स्थानों की निगरानी के लिए रूफटॉप ड्यूटी लगाई जाए। मुख्यमंत्री के मूवमेंट के दौरान यातायात बाधित न हो, इसके लिए वैकल्पिक मार्गों का उपयोग किया जाएगा। वीआईपी मार्गों पर गलियों और चौराहों पर भीड़ नियंत्रण के लिए रस्सों का प्रयोग किया जाए।
मुख्यमंत्री के भ्रमण मार्ग व कार्यक्रम स्थल की निगरानी सीसीटीवी कैमरों से की जाएगी। ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मी मोबाइल फोन का उपयोग केवल अत्यंत आवश्यक होने पर ही करेंगे। किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सभी अधिकारी एवं कर्मचारी निर्धारित समय पर ड्यूटी स्थल पर पहुंचें और ड्यूटी कार्ड एवं आईडी कार्ड अनिवार्य रूप से अपने पास रखें।
थाना प्रभारी अपने वाहनों में लाउड-हेलर व पीए सिस्टम की व्यवस्था रखें, जिससे आमजन को समय रहते सूचना दी जा सके। पुलिसकर्मी ड्यूटी के दौरान सतर्क रहें और आमजन से विनम्रता एवं सहयोगपूर्ण व्यवहार करें। पुलिस आयुक्त ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिया कि सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद होनी चाहिए ताकि मुख्यमंत्री के दौरे के दौरान किसी प्रकार की अव्यवस्था न हो और आमजन को कोई असुविधा न हो।

उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।