रोहनिया: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश सिंह यादव तथा प्रदेश अध्यक्ष श्यामलाल पाल के निर्देशानुसार रोहनिया विधानसभा के प्रभारी एवं प्रदेश सचिव दूधनाथ पटेल ने मंगलवार को रोहनिया विधानसभा क्षेत्र में संगठन की समीक्षा बैठक में सेक्टर प्रभारी तथा बूथ प्रभारियो के साथ बैठक किया।
बैठक के दौरान सुइचक गंगापुर, मिल्कीचक, दरेखु, बेटावर, खनाव, गजाधरपुर,करसड़ा, परजनपुर, कोरौता, अलाउद्दीनपुर, कोटवा, छितौनी, मडूंवाड़ीह, हरपालपुर, शिवदासपुर इत्यादि सेक्टर से आए हुए सेक्टर प्रभारी एवं बूथ प्रभारी को आगामी चुनाव की तैयारी को लेकर चर्चा करते हुए कहा कि अपने-अपने बूथ पर मतदाता सूची में नए नाम जोड़ने तथा संगठन को मजबूत करके आगामी विधानसभा चुनाव में भारी बहुमत के साथ जीत हासिल करने हेतु विस्तार पूर्वक चर्चा किया।
गंगापुर सूईचक में संगठन समीक्षा बैठक के आयोजक अभिषेक यादव उर्फ डीयम ने अतिथियों को अंग वस्त्र के साथ माला पहनाकर स्वागत किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से दूधनाथ पटेल प्रभारी,आनंद मौर्य जिला महासचिव, राजेश यादव नत्थू जिला उपाध्यक्ष, गोपाल यादव प्रदेश सचिव पिछड़ा प्रकोष्ठ, आनंद सिंह पटेल विधानसभा महासचिव, संजय सिंह, अभिषेक यादव एसडीम, सुधीर यादव, शशि यादव, जयश्री यादव, चरण दास गुप्ता, लालमन यादव, वरुणापति उपाध्याय, अरुण केसरी, संजीव कुमार कश्यप, अमलेश पटेल, रामधनी यादव, कंचन राजभर, इत्यादि सेक्टर व बूथ प्रभारी गण उपस्थित रहे।