रोहनिया: पूर्व विधायक रोहनिया सुरेंद्र नारायण सिंह ने सोमवार को रोहनिया विधानसभा क्षेत्र के ग्राम सभा घमहापुर में मंडल अध्यक्ष आलोक पांडेय की अध्यक्षता में वाराणसी के सांसद नरेंद्र मोदी के सांसद स्थानीय क्षेत्र विकास निधि योजना के अंतर्गत घमहापुर बघेड़ नहर से संजय पांडेय के घर तक 3.58 लाख लागत की 53 मीटर लंबी इंटरलॉकिंग कार्य का शिलान्यास किया।
कार्यक्रम दौरान ग्राम प्रधान श्रीनाथ पटेल ने मुख्य अतिथि पूर्व विधायक रोहनिया सुरेंद्र नारायण सिंह को अंगवस्त्र के साथ माला पहनाकर स्वागत किया। पूर्व विधायक ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किए जा रहे विकास कार्यों के बारे में विस्तार पूर्वक वर्णन किया। कार्यक्रम का संचालन पूर्व मंडल अध्यक्ष विपिन पांडेय तथा धन्यवाद ज्ञापन अरविंद मौर्या गांधी ने किया।
वहीं कार्यक्रम के दौरान मुख्य रूप से कुबेर चंद्र गुप्ता, विकास दुबे, डॉ. जितेंद्र पांडेय, संजीव पांडेय, सुनील पांडेय, अनीश यादव, रंजीत पांडेय, जेई शिवम सिंह, अमरेश कुमार बिंद, बिहारी सेठ इत्यादि लोग उपस्थित रहे।

Author: Ujala Sanchar
उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।