Search
Close this search box.

गाजीपुर: प्रेमप्रकाश हत्याकांड का वांछित आरोपी 9MM पिस्टल के साथ गिरफ्तार

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

गाजीपुर: प्रेमप्रकाश राय हत्याकांड में फरार चल रहे शातिर अपराधी पीयूष राय उर्फ शैलेन्द्र राय को सादात पुलिस ने तड़के सुबह ईंट भट्ठा सवास से गिरफ्तार कर लिया। यह गिरफ्तारी थाना सादात क्षेत्र में एक सुनियोजित छापेमारी के दौरान हुई। आरोपी के पास से हत्या में प्रयुक्त 9MM पिस्टल भी बरामद हुई है।

45 वर्षीय पीयूष राय हत्या के बाद से ही पुलिस की रडार पर था और क्षेत्र में उसकी गिरफ्तारी को लेकर पुलिस पर भारी दबाव था। पुलिस ने अब इस मामले में आयुध अधिनियम की धारा 3/25 भी जोड़ दी है।

हत्या की वारदात और केस का ब्यौरा

प्रेमप्रकाश राय की हत्या 15/16 मई की रात हुई थी, जिसके बाद इलाके में सनसनी फैल गई थी। घटना की जांच के दौरान थाना सादात में केस संख्या मु0अ0सं0 80/2025 के अंतर्गत धारा 103(1)/352/351(3) BNS में मामला दर्ज किया गया।

मुख्य आरोपी के रूप में पीयूष राय का नाम सामने आया, जो लंबे समय से अपराध की दुनिया में सक्रिय है और पहले भी हत्या एवं गुंडा एक्ट जैसे गंभीर मामलों में लिप्त रहा है।

गिरफ्तार आरोपी का प्रोफाइल

  • नाम: पीयूष राय उर्फ शैलेन्द्र राय
  • पिता का नाम: स्व. रामचन्द्र राय
  • पता: ग्राम बूढ़नपुर, थाना सादात, जनपद गाजीपुर
  • उम्र: 45 वर्ष

अपराधों की लंबी फेहरिस्त

  1. हत्या का मामला: मु0अ0सं0 7/14 | धारा 302 IPC व 4/25 आयुध अधिनियम
  2. गुंडा एक्ट: मु0अ0सं0 360/15 | धारा 3/4
  3. वर्तमान मामला: मु0अ0सं0 80/2025 | हत्या + शस्त्र अधिनियम

ऑपरेशन ‘क्लोजर’: पुलिस टीम की बहादुरी को सलाम

इस महत्वपूर्ण गिरफ्तारी को अंजाम देने वाली टीम में शामिल थे:

  • थानाध्यक्ष: वागीश विक्रम सिंह
  • साथ में: हमराही टीम, थाना सादात

पुलिस अधीक्षक गाजीपुर की ओर से इस कार्रवाई को लेकर टीम की सराहना की गई है। इलाके में पुलिस की इस तत्परता को आमजन से लेकर प्रशासन तक, सभी ने सराहा है।

Leave a Comment

और पढ़ें