वाराणसी: रामनगर 36th BN PAC में सेनानायक डॉ. अनिल कुमार पाण्डेय की अध्यक्षता में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. पीएसी वाहिनी में कार्यरत मुख्य आरक्षी परिवहन बुद्धिराम यादव के बेटे अनुपम यादव ने यूपीएससी परीक्षा में 237 वीं रैंक के साथ सफलता प्राप्त की है.

इस दौरान सेनानायक द्वारा HCMT बुद्धिराम यादव एवं उनके बेटे अनुपम यादव को माल्यार्पण कर सम्मानित कर उज्जवल भविष्य की कामना की गई एवं आशीर्वाद दिया गया. वहींं समस्त कर्मियों द्वारा नवनियुक्त आईएस अफसर को बधाई दी गई.

इस अवसर पर श्री पांडेय द्वारा अनुपम यादव को अपने UPSC तैयारी के दिनों की यादें साझा करने के लिए कहा गया जिसे अनुपम यादव ने अपने स्कूली पढ़ाई से लेकर कॉलेज एवं यूपीएससी तैयारी की यात्रा को विस्तृत से बताया.

वहीं इस दौरान राजेश कुमार-सहायक सेनानायक, अवरार अहमद- वाहिनी चिकित्सक, त्रियुगी नारायण पाण्डेय और रवि राय सहित कई कर्मी उपस्थित रहे.