UP NEWS: लखनऊ के नवाब वाजिद अली शाह प्राणी उद्यान (लखनऊ चिड़ियाघर) को 14 मई से 20 मई 2025 तक अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया है। यह निर्णय गोरखपुर चिड़ियाघर में एक बाघिन की बर्ड फ्लू (H5 एवियन इन्फ्लुएंजा) से मौत की पुष्टि के बाद एहतियातन लिया गया है।
हालांकि लखनऊ चिड़ियाघर में अभी तक बर्ड फ्लू का कोई मामला सामने नहीं आया है, लेकिन संक्रमण की आशंका को देखते हुए यह कदम उठाया गया है। इस दौरान चिड़ियाघर के सभी 998 वन्य जीवों की सघन निगरानी की जा रही है, और किसी भी लक्षण पर तत्काल उपचार की व्यवस्था की जाएगी।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राज्य के सभी चिड़ियाघरों, पक्षी विहारों, नेशनल पार्कों, वेटलैंड क्षेत्रों और गो-आश्रय स्थलों में संरक्षित पशु-पक्षियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। इसके तहत कर्मचारियों को पीपीई किट्स और अन्य सुरक्षा उपकरण प्रदान किए जा रहे हैं, और साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है।
लखनऊ चिड़ियाघर 21 मई 2025 से पुनः खुलने की संभावना है, बशर्ते कि इस बीच कोई नया मामला सामने न आए।

Author: Ujala Sanchar
उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।