Search
Close this search box.

वाराणसी: भाजपा प्रवक्ता व सांसद डॉ. सुधांशु त्रिवेदी बीएचयू में ‘वन नेशन-वन इलेक्शन’ संगोष्ठी में होंगे शामिल

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

वाराणसी: काशी हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) के स्वतंत्रता भवन सभागार में गुरुवार को दोपहर में ‘वन नेशन-वन इलेक्शन’ विषय पर एक संगोष्ठी का आयोजन किया जाएगा। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय प्रवक्ता एवं राज्यसभा सांसद डॉ. सुधांशु त्रिवेदी शामिल होंगे। संगोष्ठी की अध्यक्षता बिहार और मेघालय के पूर्व राज्यपाल फागू चौहान करेंगे।

कार्यक्रम की तैयारियों को अंतिम रूप देने के लिए बुधवार को आयोजन समिति की बैठक स्वतंत्रता भवन सभागार में संपन्न हुई। बैठक में प्रदेश भाजपा महामंत्री एवं एमएलसी अनुप गुप्ता ने कहा कि उत्तर प्रदेश में ‘वन नेशन वन इलेक्शन’ पर यह पहला सार्वजनिक कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि भाजपा का मानना है कि राष्ट्रहित से जुड़े इस महत्वपूर्ण विषय पर आम जनता की भागीदारी आवश्यक है। इसीलिए यह संगोष्ठी शिक्षकों, विद्यार्थियों, समाज के प्रबुद्धजनों और सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधियों की उपस्थिति सुनिश्चित करने के लिए आयोजित की जा रही है।

अनुप गुप्ता ने जानकारी दी कि ‘वन नेशन वन इलेक्शन’ विधेयक सदन में पारित हो चुका है, जिसमें 269 मत पक्ष में और 198 मत विरोध में पड़े थे। अब यह विधेयक संयुक्त समिति के पास विचाराधीन है। उन्होंने विपक्षी दलों पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा जनहित और राष्ट्रहित को सर्वोपरि रखती है, जबकि कांग्रेस और अन्य दल परिवारवाद को प्राथमिकता देते हैं।

अनुशासन पर रहेगा विशेष ध्यान

भाजपा के क्षेत्रीय अध्यक्ष दिलीप पटेल ने कार्यक्रम की तैयारियों की समीक्षा की और कहा कि जिन कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी सौंपी गई है, वे अपने दायित्वों का पूर्ण रूप से निर्वहन करें। उन्होंने कार्यक्रम के दौरान अनुशासन बनाए रखने पर विशेष जोर दिया

बैठक में मौजूद रहे कई वरिष्ठ नेता

इस बैठक का संचालन कार्यक्रम संयोजक अशोक चौरसिया ने किया, जबकि स्वागत भाषण जिलाध्यक्ष एवं एमएलसी हंसराज विश्वकर्मा ने दिया। धन्यवाद ज्ञापन महानगर अध्यक्ष विद्यासागर राय ने किया। बैठक में भाजपा के कई वरिष्ठ नेता उपस्थित रहे, जिनमें क्षेत्रीय अध्यक्ष दिलीप पटेल, महानगर अध्यक्ष विद्यासागर राय, जिलाध्यक्ष एवं एमएलसी हंसराज विश्वकर्मा, क्षेत्रीय महामंत्री एवं कार्यक्रम संयोजक अशोक चौरसिया, क्षेत्रीय मीडिया प्रभारी नवरतन राठी, सह मीडिया प्रभारी संतोष सोलापुरकर, डॉ. विरेंद्र प्रताप सिंह, जगदीश त्रिपाठी, संजय सोनकर, अनिल श्रीवास्तव, सुरेंद्र पटेल, सुरेश सिंह, प्रवीण सिंह गौतम, डॉ. अशोक राय, मधुकर चित्रांश, अशोक पटेल, मधुकर पांडेय, संजय चौरसिया और शैलेन्द्र मिश्रा प्रमुख रूप से शामिल रहे।

Ujala Sanchar
Author: Ujala Sanchar

उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।

Leave a Comment

और पढ़ें