वाराणसी: लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर यात्री के लगेज से बरामद हुआ अवैध तमंचा, पुलिस ने किया गिरफ्तार

वाराणसी: बाबतपुर स्थित लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उस वक्त हड़कंप मच गया जब सुरक्षा जांच के दौरान एक यात्री के लगेज से अवैध तमंचा बरामद हुआ। एयर इंडिया के विमान से शारजाह जाने वाले इस यात्री को एयरपोर्ट सुरक्षाकर्मियों ने तुरंत हिरासत में ले लिया और पूछताछ के बाद पुलिस को सौंप दिया।

धवार शाम आईएक्स 133 एयर इंडिया की फ्लाइट से शारजाह जाने वाले यात्री मोहम्मद आजम की जब बोर्डिंग से पहले जांच की गई, तो उनके बैग में अवैध तमंचा मिला। आजम आजमगढ़ जिले के सगड़ी जीयनपुर के निवासी बताए जा रहे हैं। सुरक्षा जांच में हथियार मिलने के बाद एयरपोर्ट के टर्मिनल भवन में ही उन्हें रोक लिया गया।

एयरलाइंस और सीआईएसएफ के अधिकारियों ने मोहम्मद आजम से काफी देर तक पूछताछ की, लेकिन वह संतोषजनक जवाब नहीं दे सके। इसके बाद उन्हें फूलपुर पुलिस को सौंप दिया गया। फूलपुर थानाध्यक्ष प्रवीण कुमार सिंह ने बताया कि आरोपी के खिलाफ तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और आगे की जांच जारी है। पूछताछ के दौरान यात्री ने दावा किया कि उसे नहीं पता कि उसके बैग में अवैध तमंचा कैसे आया।

एयरपोर्ट पर सुरक्षा को लेकर सख्ती बढ़ा दी गई है और इस मामले की जांच जारी है। पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि आरोपी के पास यह अवैध हथियार कैसे आया और इसका क्या इस्तेमाल किया जाना था। 

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *