
Varanasi: संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय के 36 और संबद्ध महाविद्यालयों के 4203 विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति दी जाएगी। 27 अक्तूबर को दीक्षांत मंडप में समारोह में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ प्रदेश के 64,438 विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति योजना का लाभ देंगे। शुक्रवार को कुलपति के नेतृत्व में अधिकारियों ने आयोजन स्थल पर तैयारियों का जायजा लिया। वहीं सीएम के दौरे को लेकर प्रशासन अलर्ट मोड में है।

उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।