
वाराणसी: शिवपुर थाने के दो प्रशिक्षु दरोगा को डीसीपी वरुणा जोन चंद्रकांत मीना ने निलंबित कर दिया है। निलंबित दरोगा 2023 बैच के शैलेश शर्मा और नितिन सिंह हैं। बताया जा रहा है कि हरे सागौन की लकड़ी से लदे छोटे मालवाहक को आमजन ने पकड़ कर पुलिस को सौंपा था।
दोनों प्रशिक्षु दरोगा ने उसे शिवपुर थाने न ले जाकर छोड़ दिया था। इसकी शिकायत डीसीपी वरुणा जोन को मिली। इस पर डीसीपी वरुणा जोन ने जांच कराकर रिपोर्ट के आधार पर दोनों प्रशिक्षु दरोगा को निलंबित कर दिया।

उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।