वाराणसी: थाना जन्सा क्षेत्र के रामेश्वर लच्छीपुर का रहने वाला मनबढ़ बलिराम बिन्द पुत्र स्व. धनपतलाल बिन्द ने अपना पैसा मांगने पर रमेश बिंद और उनकी पत्नी पर जानलेवा हमला कर दिया। पति-पत्नी ने किसी तरह वहां से भागकर अपनी जान बचाई। वहीं पुलिस मामले में छानबीन कर रही है।
रमेश बिंद और उनकी पत्नी की माने तो 1 महीने के अंदर बलिराम बिन्द उनपर तीन बार जानलेवा हमला कर चुका है। दिनांक 20 तारीख रात्रि 9:00 बजे अचानक बलिराम बिन्दं अपने साथियों के साथ पहुंचे रमेश बिंद के घर पर रमेश बिंद और उसकी पत्नी कुमारी देवी पर जानलेवा हमला किया। अगल-बगल के लोग इस दृश्य को देखकर अचंभित रह गए। बुरी तरह पीट रहा था। जैसे बलराम बिना के सर पर भूत सवार था इस दृश्य को देखकर अगल-बगल के लोग चिल्लाते दौड़े बचाने के आवाज दिया। लेकिन मौके से बलिराम बिंद भाग गया।
पीड़ित पति-पत्नी ने आरोप लगाया कि जब मामले की शिकायात चौकी इंचार्ज की तो उन्होंने कहा कि कोई एविडेंस है, कोई प्रूफ है मामला क्या है। पीड़ितों ने बताया साहब शादी के लिए मुझसे गौरव बिन्द ने पैसा लिया था उसी पैसे को मांगने गए थे। पैसा ना देने पर हम पति-पत्नी घर वापस आ गए। इसके बाद पांच ही मिनट नहीं बिता की बलिराम बिन्द भद्दी-भद्दी गाली देते हुए मुझे मारने पीटने लगे और हमारे ब्लाउज को धोती फाड़ दिए। जो फटा वस्त्र है यही प्रूफ है मेरा और मेरा परिवार ही प्रूफ है।
वहीं मामले को लेकर पीड़ित थाना प्रभारी जन्सा के पास पहुंचा और आपबीती बताई, जिसके बाद थाना प्रभारी ने एक्शन मूड में पीड़ित के दर्द को संज्ञान में लेते हुए मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई में जुट गये।
रिपोर्ट- रामविलास यादव

Author: Ujala Sanchar
उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।