वाराणसी: काशी की सड़कों पर व्यवसायी संगठन के बैनर तले चौकाघाट से लहरतारा फ्लाईओवर के नीचे बने नाइट मार्केट के स्ट्रीट वेंडरों ने राष्ट्रीय फेरी, पटरी व ठेला व्यवसायी संगठन महासचिव अभिषेक निगम के नेतृत्व में ऑपरेशन सिंदूर की ऐतिहासिक सफलता के बाद देश की सेना के प्रति सम्मान और समर्थन व्यक्त करने के लिए काशी की धरती पर ‘शौर्य तिरंगा यात्रा’ का आयोजन किया।
सैकड़ों की संख्या में जुटे फेरी पटरी ठेला व्यवसायियों ने हाथों में तिरंगा लिए देशभक्ति के नारों के साथ काशी की सड़कों को देश प्रेम से गुंजायमान कर दिया। यात्रा के माध्यम से न केवल वीर जवानों को धन्यवाद दिया गया, बल्कि यह भी संदेश दिया गया कि देश की सड़कों पर रहने वाला एक छोटा पटरी व्यवसायी भी सेना के हर कदम में साथ हैं।
इस विशाल “भारत शौर्य तिरंगा यात्रा” ने यह साबित कर दिया कि काशी की जनता खासकर फेरी पटरी ठेला व्यवसायी राष्ट्र की रक्षा में अपने सैनिकों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े हैं।