वाराणसी: स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना के अंतर्गत पं. दीनदयाल उपाध्याय राजकीय महिला महाविद्यालय, सेवापुरी में आयोजित समारोह में 160 छात्राओं को स्मार्टफोन वितरित किए गए।

इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रधान संघ वाराणसी के अध्यक्ष राकेश कुमार सिंह रहे, जिन्होंने स्मार्टफोन वितरण करते हुए केंद्र व राज्य सरकार की युवाओं के लिए चलाई जा रही योजनाओं और उपलब्धियों पर प्रकाश डाला।
कार्यक्रम का संचालन और सहभागिता
प्राप्त जानकारी के अनुसार, योजना के अंतर्गत कुल 172 स्मार्टफोन प्राप्त हुए थे, जिनमें से 160 स्मार्टफोन संयुक्त खंड विकास अधिकारी सेवापुरी के पर्यवेक्षण में योग्य छात्राओं को वितरित किए गए।

महाविद्यालय की प्राचार्य प्रो. सुधा पाण्डेय ने छात्राओं को आशीर्वचन देते हुए डिजिटल साक्षरता और मीडिया के सकारात्मक उपयोग पर बल दिया। कार्यक्रम का संचालन प्रो. कमलेश कुमार वर्मा द्वारा किया गया, जबकि धन्यवाद ज्ञापन नोडल अधिकारी प्रो. रामकृष्ण ने प्रस्तुत किया।
विशिष्ट उपस्थिति और सहयोग
इस अवसर पर महाविद्यालय और प्रशासन से जुड़े कई विशिष्ट जन उपस्थित रहे, जिनमें प्रमुख रूप से प्रो. सत्यनारायण वर्मा, मनोज मेहरोत्रा (जे.ई.), डॉ. सर्वेश कुमार सिंह, डॉ. कमलेश कुमार सिंह, डॉ. सौरभ सिंह, सुश्री प्रिया मिश्रा, कार्यालय अधीक्षक रामकिंकर सिंह, रामायण विश्वकर्मा, दयाराम, मिट्ठू राम आदि शामिल थे, जिनका कार्यक्रम में अतुलनीय सहयोग रहा।

Author: Ujala Sanchar
उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।