वाराणसी: पीएचसी दुर्गाकुंड ने हासिल किया “कायाकल्प अवार्ड” में फर्स्ट रनरअप का खिताब, सीएमओ ने दी बधाई

वाराणसी: राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत कायाकल्प योजना 2023-24 में शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र दुर्गाकुंड ने फर्स्ट रनरअप का ख़िताब अपने नाम किया है। इसके तहत अवार्ड वितरण समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. संदीप चौधरी ने क्यूआर कोड के माध्यम से शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के पते का भी उदघाटन किया।

क्यूआर कोड को स्कैन करने पर अस्पताल का पूरा पता मिल जायेगा। इसके साथ ही उन्होंने गैर संचारी रोगों के लिए अस्पताल में एक अलग से एनसीडी क्लीनिक का उदघाटन किया। जिसमें कोई भी लाभार्थी निःशुल्क अपने बीएमआई, ब्लड शुगर, ब्लड प्रेशर तथा शरीर की अन्य जाँच करा सकता है।

इस अवसर पर आयोजित समारोह में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. संदीप चौधरी ने कहा कि लगन और ईमानदारी से किया गया संयुक्त प्रयास बड़ी सफलता दिलाता है। उन्होंने कहा कि इस स्वास्थ्य केन्द्र के सभी स्वास्थ्यकर्मी बधाई के पात्र हैं। जिनकी कड़ी मेहनत और संयुक्त प्रयासों ने इस पीएचसी को “कायाकल्प अवार्ड” दिलाया। उन्होंने वहाँ कार्यरत समस्त स्टाफ एवं आशा की सराहना करते हुए आने वाले एन्क्वास की तैयारियां पूर्ण करने हेतु मार्गदर्शन भी किया।

उक्त कार्यक्रम में नोडल अधिकारी एनयूएचएम डॉ अमित सिंह ने कहा कि वह दिन दूर नहीं जब यहां और भी चिकित्सकीय सुविधाएं उपलब्ध होंगी और जनमानस को बेहतर सुविधाएं मिल सकेंगी। राष्ट्रीय स्वच्छता मिशन के निर्धारित मापदण्डों व अन्य मानकों को पूरा करने का ही नतीजा रहा कि शहरी पीएचसी दुर्गाकुंड को यह सम्मान प्राप्त हुआ है।

उन्होंने उम्मीद जतायी कि यहां के स्वास्थ्यकर्मियों की टीम भविष्य में भी इसी तरह लगन से काम करती रहेगी। यह सम्मान इस पीएचसी की पूरी टीम की मेहनत का परिणाम है। इसके लिए यहां काम कर रहा हर एक स्वास्थ्यकर्मी बधाई का पात्र है। पीएचसी प्रभारी डॉ अंकिता मिश्रा, डिवीजन सलाहकार मयंक राय, कमल एवं समस्त अस्पताल के स्टाफ मौजूद रहे।

See also  Varanasi: महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के एलएलबी की प्रवेश परीक्षा में भारी गड़बड़ी, काउंसिलिंग में खुली पोल, जांच में जुटा प्रशासन

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *