
Varanasi: बंगलूरू में कठिन प्रशिक्षण के बाद वाराणसी के 56 अग्निवीरों में से 11 ही पैरा स्पेशल फोर्स के मानक को पूरा कर पाए हैं। सेना भर्ती कार्यालय के अधिकारियों ने बताया कि पूरे देश से चुने गए 70 अग्निवीरों में सर्वाधिक 11 अग्निवीर वाराणसी से हैं। यह चयन वाराणसी के युवाओं की कड़ी मेहनत और प्रतिबद्धता को दर्शाता है।
इसी बीच, वाराणसी के छावनी क्षेत्र स्थित सेना भर्ती कार्यालय से 110 अग्निवीरों का पहला बैच ट्रेनिंग सेंटरों के लिए रवाना हुआ। अगस्त में आयोजित रैली के बाद 600 युवाओं का चयन किया गया था, जिनमें से पहले दिन 110 युवा सिकंदराबाद और गोवा के ट्रेनिंग सेंटरों के लिए भेजे गए। बुधवार को नासिक और ऊंटी के लिए चयनित युवाओं का बैच रवाना होगा, जबकि कर्नाटक के बेलगांव के लिए भी अग्निवीरों की रवानी तय है।
सेना भर्ती कार्यालय के निदेशक कर्नल शैलेश कुमार ने जानकारी दी कि वाराणसी और पूर्वांचल के 12 जिलों से 600 अग्निवीरों को विभिन्न पदों के लिए चयनित किया गया है। यह भर्ती युवाओं के भविष्य के निर्माण और देश की सेवा में योगदान का एक महत्वपूर्ण कदम है।

उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।