जोधपुर: जोधपुर के कलेक्ट्रेट परिसर में उस वक्त हंगामा मच गया जब एक महिला ने अपने पति को साली के साथ घूमते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया और सबके सामने उसकी पिटाई कर दी।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, पति अपनी पत्नी की बहन के साथ कलेक्ट्रेट परिसर में टहल रहा था। तभी अचानक वहां पत्नी पहुंच गई और दोनों को एक साथ देखकर आपा खो बैठी। उसने मौके पर ही पति से मारपीट शुरू कर दी। आसपास मौजूद लोगों ने बीच-बचाव कर मामला शांत कराया।
इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। हालांकि अभी तक इस मामले में किसी भी पक्ष की ओर से पुलिस में शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है।









