Weather News: मानसून के केरल पहुंचने के साथ ही एंट्री हो गई है, जो सामान्य तिथि से एक सप्ताह पहले है। पिछले 16 सालों में यह सबसे जल्दी दस्तक है। IMD ने बताया कि दक्षिण-पश्चिम मानसून 24 मई 2025 को केरल में आ गया है, जबकि सामान्य तिथि 1 जून होती है। 2001 और 2009 में मानसून 23 मई को आया था।

Author: Ujala Sanchar
उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।