मिर्जापुर। थाना क्षेत्र के इमिलिया चट्टी इलाके में बुधवार दोपहर एक दर्दनाक सड़क हादसे में 70 वर्षीय बुजुर्ग जय सिंह पुत्र स्व. श्याम दास सिंह, निवासी भगौती देई, की मौत हो गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, जय सिंह बुधवार दोपहर लगभग 2 बजे इमिलिया चट्टी बाजार से अपने घर लौट रहे थे। इसी दौरान जब वे सोनवर्षा पुल पर पहुंचे, तो सामने से एक तेज रफ्तार हाईवा ट्रक आ रहा था। हाईवा से बचने के प्रयास में जय सिंह का संतुलन बिगड़ गया और वे पुल से नीचे नहर में जा गिरे। हादसे में उनकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, सोनवर्षा पुल काफी संकरा है और उस पर स्पीड ब्रेकर भी नहीं है, जिसके कारण यहां आए दिन दुर्घटनाएं होती रहती हैं। घटना के बाद राहगीरों और स्थानीय लोगों ने बुजुर्ग को नहर से बाहर निकालने की कोशिश की, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी।
सूचना मिलते ही इमिलिया चट्टी चौकी प्रभारी सुनील कुमार अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
ग्रामीणों ने बताया कि जय सिंह स्वभाव से मिलनसार और शांत प्रवृत्ति के व्यक्ति थे। उनके परिवार में एक बेटा और दो बेटियाँ हैं, जिनकी शादी हो चुकी है। इस घटना से पूरे गांव में शोक और स्तब्धता का माहौल है।
रिपोर्ट- अनुप कुमार









