Varanasi: कैंट थाना क्षेत्र में फुलवरिया-लहरतारा गेट संख्या चार के पास एक महिला ने अपने ढाई साल के बेटे के साथ ट्रेन के सामने कूदकर आत्महत्या करने की कोशिश की। घटना में ट्रेन के इंजन से धक्का लगने के बाद महिला और बच्चा दूसरे ट्रैक पर जा गिरे, जिससे दोनों घायल हो गए।
आसपास मौजूद लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद पीआरवी टीम मौके पर पहुंची और महिला व उसके बच्चे को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए घायल मां-बेटे का उपचार सुनिश्चित किया।
कैंट थाना प्रभारी ने बताया कि महिला के पति को घटना की जानकारी दी गई। पति के थाने पहुंचने पर घायल महिला और बच्चे को उनकी सुपुर्दगी में दे दिया गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है और घटना के पीछे के कारणों का पता लगाने की कोशिश कर रही है।









