हरिद्वार: भूपतवाला क्षेत्र के सत्यम विहार स्थित दिल्ली गेस्ट हाउस में पुलिस ने एक देह व्यापार गिरोह का पर्दाफाश किया है। छापेमारी के दौरान पुलिस ने 3 महिलाओं और 2 पुरुषों को आपत्तिजनक हालत में गिरफ्तार किया, जबकि गेस्ट हाउस का संचालक, जो बिजनौर का रहने वाला बताया जा रहा है, मौके से फरार हो गया।
छापेमारी की कार्रवाई
गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने जब गेस्ट हाउस पर छापा मारा तो वहां कमरों में आपत्तिजनक गतिविधियां चलती पाई गईं। पकड़े गए सभी व्यक्तियों को थाने लाकर पूछताछ की जा रही है।
फोन के माध्यम से होते थे सौदे
पुलिस जांच में सामने आया है कि संचालक द्वारा अन्य राज्यों से लड़कियां मंगवाई जाती थीं, और पूरे सौदे फोन कॉल्स और मैसेज के माध्यम से तय किए जाते थे। गिरोह को संगठित ढंग से चलाया जा रहा था।
आगे की कार्रवाई में फरार संचालक की तलाश के लिए पुलिस की टीमें बिजनौर में दबिश दे रही हैं। पुलिस गिरफ्तार व्यक्तियों से गिरोह के नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों की जानकारी जुटाई जा रही है, साथ ही पुलिस ने गेस्ट हाउस के दस्तावेज और मोबाइल फोन भी जांच के लिए जब्त कर लिए हैं।
पुलिस का बयान
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि यह सुनियोजित गिरोह प्रतीत होता है, जिसकी कई अन्य जगहों से भी कड़ियां जुड़ सकती हैं। जल्द ही और गिरफ्तारी संभव है।

Author: Ujala Sanchar
उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।