बलरामपुर: उत्तर प्रदेश के बलरामपुर जिले में रहने वाले जमालुद्दीन उर्फ छांगुर बाबा को यूपी एटीएस ने राष्ट्रविरोधी गतिविधियों और अवैध धर्मांतरण के आरोपों में गिरफ्तार किया है। बाबा के साथ उसकी सहयोगी नीतू उर्फ नसरीन को भी हिरासत में लिया गया है। मामले में अब एक के बाद एक सनसनीखेज खुलासे हो रहे हैं।
प्राथमिक जांच में सामने आया है कि छांगुर बाबा ने 1500 से अधिक हिंदू लड़कियों का अवैध रूप से धर्मांतरण कराया है। सूत्रों के अनुसार, उसके अनुयायियों में महिलाओं की संख्या ज्यादा थी, जिसे देखते हुए एटीएस अब उन लोगों की पहचान में जुटी है, जो इस अवैध धर्मांतरण नेटवर्क का शिकार हुए हैं।
जानकारी के मुताबिक, बाबा का नेटवर्क उत्तर प्रदेश तक ही सीमित नहीं था। गिरफ्तारी से पहले वह महाराष्ट्र और दुबई तक अपने नेटवर्क का विस्तार कर चुका था। बताया जा रहा है कि महाराष्ट्र में भी उसने बड़ी संख्या में लोगों का अवैध रूप से धर्म परिवर्तन कराया।
UP ATS इस पूरे नेटवर्क की गहराई से जांच कर रही है और जिन लोगों का अवैध तरीके से धर्मांतरण हुआ है, उन्हें चिन्हित कर पूछताछ की जा रही है। सुरक्षा एजेंसियों को शक है कि यह मामला सिर्फ धर्मांतरण का नहीं, बल्कि इससे जुड़ी देशविरोधी गतिविधियों से भी जुड़ा हो सकता है।
फिलहाल छांगुर बाबा और उसकी सहयोगी से गहन पूछताछ जारी है। जांच पूरी होने के बाद और भी कई नाम सामने आने की संभावना जताई जा रही है।








