वाराणसी: कैंट रेलवे स्टेशन पर उस समय अफरा-तफरी मच गई जब प्लेटफॉर्म संख्या 6 और 7 के बीच यार्ड क्षेत्र में एक ड्रोन गिर गया। घटना के बाद यात्रियों और रेलवे कर्मचारियों में दहशत का माहौल बन गया। हालांकि राहत की बात यह रही कि जांच में वह ड्रोन साधारण खिलौना निकला।
मामले की सूचना मिलते ही कैंट थाना प्रभारी शिवाकांत मिश्रा, GRP, RPF और रेलवे अधिकारी तुरंत मौके पर पहुंचे। बम डिस्पोजल स्क्वाड और डॉग स्क्वाड को भी अलर्ट करते हुए मौके पर बुलाया गया। ड्रोन की गहन जांच की गई, जिसमें पाया गया कि यह ड्रोन चार बैटरियों से संचालित एक खिलौना ड्रोन था।
प्रारंभिक जांच में यह भी स्पष्ट हुआ कि ड्रोन रिमोट कंट्रोल से बाहर हो जाने के कारण यार्ड क्षेत्र में आ गिरा। कोई संदिग्ध वस्तु या विस्फोटक सामग्री इसमें नहीं मिली है।









