
गाजीपुर: जिले के जखनिया में एक महिला की बाइक से गिरने के कारण मौत हो गई। भुड़कुड़ा-जखनिया नहरी मार्ग पर हुई इस घटना में हुसनपुर गांव की 45 वर्षीय शकुंतला देवी पत्नी रवि प्रकाश की जान चली गई।
शकुंतला देवी जखनिया बाजार जा रही थीं। साधन न मिलने पर उन्होंने एक बाइक सवार से लिफ्ट ली। खराब सड़क के कारण बाइक को झटका लगा। इस दौरान शकुंतला देवी की साड़ी बाइक के पहिए में फंस गई। वे संतुलन खोकर सड़क पर गिर पड़ीं। इस घटना में उनके सिर में गंभीर चोट आई।
स्थानीय लोगों ने तुरंत शकुंतला देवी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। डॉक्टरों ने उनकी गंभीर स्थिति देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जिला अस्पताल में इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। शकुंतला देवी के दो नाबालिक बच्चे सूरज कुमार, नीरज कुमार के ऊपर से मां का साया उठ गया दिनों बच्चों का रो-रो कर काफी बुरा हाल था।
वहीं इस संबंध में कोतवाल शैलेश मिश्र के अनुसार पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है। परिजनों की ओर से अभी तक कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है। घटना से परिवार में शोक की लहर है।

उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।