
वाराणसी: दो दिवसीय दौरे पर काशी पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गंजारी में बन रहे अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने निर्माण स्थल पर पहुंच तैयारियां देखीं।

मुख्यमंत्री को अधिकारियों ने स्टेडियम का ब्लू प्रिंट दिखाया। सीएम ने पूरे स्टेडियम का गहनता पूर्वक अध्ययन किया और अधिकारियों को निर्देश दिए। सीएम ने कहा कि निर्माण कार्यों के गुणवत्ता में में किसी भी प्रकार की कोताही नहीं होनी चाहिए।

इससे पहले मुख्यमंत्री बुधवार की शाम हेलिकॉप्टर से पुलिस लाइन पहुंचे। जहां से वह सड़क मार्ग से गंजारी पहुंचे। इसके बाद वह सर्किट हाउस में अधिकारियों संग मीटिंग करेंगे। जहां वह कानून व्यवस्था परखेंगे। मुख्यमंत्री काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन पूजन भी करेंगे। इसके अलावा वह रोपवे के निर्माण का भी जायजा ले सकते हैं।

उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।