
गाजीपुर: मेडिकल कॉलेज गाजीपुर में भारत रत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती के अवसर पर एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ. आनंद मिश्रा ने की। कार्यक्रम की शुरुआत डॉ. अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन के साथ हुई।
इस अवसर पर डॉ. आनंद मिश्रा ने डॉ. अंबेडकर के जीवन, उनके संविधान निर्माण में योगदान, एवं समाज सुधार के प्रयासों पर प्रकाश डाला। उन्होंने उपस्थित विद्यार्थियों एवं स्टाफ को संविधान के मूल्यों को आत्मसात करने का आह्वान किया। कार्यक्रम में मेडिकल कॉलेज के समस्त शिक्षकगण, गैर-शिक्षण स्टाफ, एवं छात्र-छात्राएँ बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
यह आयोजन न केवल डॉ. अंबेडकर को श्रद्धांजलि अर्पित करने का माध्यम बना, बल्कि युवाओं को उनके विचारों से प्रेरणा लेने का अवसर भी प्रदान किया।

उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।