गाजीपुर। स्थानीय रेलवे स्टेशन के बाहर अराजक तत्वों का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है। आए दिन होने वाली मारपीट की घटनाओं से क्षेत्रवासी दहशत में हैं। बीती रात ऐसी ही एक घटना में नशे में धुत ऑटो चालकों ने एक अधेड़ और उसके दो बेटों को बेरहमी से पीटकर लहूलुहान कर दिया।
जानकारी के अनुसार, टोडरपुर अतिगावां निवासी रामजी यादव बीएचयू, वाराणसी से इलाज कराकर अपने पुत्र पवन (20) और अमन के साथ इंटरसिटी ट्रेन से देर रात जखनियां रेलवे स्टेशन पहुंचे थे। स्टेशन से बाहर आने के बाद उन्होंने घर जाने के लिए एक ऑटो चालक को आवाज दी। इसी दौरान वहां मौजूद आधा दर्जन नशे में धुत बदमाश किस्म के ऑटो चालकों ने किसी बात पर विवाद शुरू कर दिया और तीनों पर हमला बोल दिया।
मारपीट में पवन यादव के सिर में गंभीर चोट आई, जबकि उसके पिता रामजी यादव और भाई अमन भी घायल हो गए। हमले के बाद आरोपी फरार हो गए। स्थानीय लोगों की मदद से पीड़ितों को नजदीकी निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, बाद में उन्होंने सीएचसी जखनियां में उपचार कराया।
घटना की सूचना पुलिस को दी गई, जिसके बाद पीड़ित परिवार ने ऑटो चालकों के खिलाफ तहरीर दी। इस संबंध में भुड़कुड़ा कोतवाल डी.पी. सिंह ने बताया कि तीन मनबढ़ बदमाशों को हिरासत में लेकर जेल भेज दिया गया है।
स्थानीय लोगों ने मांग की है कि रेलवे स्टेशन परिसर और उसके बाहर गश्त बढ़ाई जाए, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं को रोका जा सके।
गाजीपुर: संजय यादव









