बलिया। नगरा शिक्षा क्षेत्र में रविवार को “शिक्षा सम्मान समारोह” का भव्य आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य था – प्राथमिक शिक्षा में गुणात्मक सुधार लाना और बच्चों को तकनीकी रूप से सशक्त बनाना। यह आयोजन कोलंबस इंटरनेशनल स्कूल, सिसवार कला के विवेकानंद सभागार में संपन्न हुआ।
कार्यक्रम का शुभारंभ
मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश शासन के संयुक्त सचिव (बेसिक शिक्षा) वेद प्रकाश राय ने माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया।
इस अवसर पर उप शिक्षा निदेशक (डाइट पकवाइनार) शिवम पांडे, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी बलिया मनीष कुमार सिंह, डीबीएसए आजमगढ़ राजीव पाठक, सभी जिला समन्वयक और खंड शिक्षा अधिकारी मौजूद रहे।
सम्मान और स्वागत
खंड शिक्षा अधिकारी राम प्रताप सिंह ने मुख्य अतिथि सहित अन्य विशिष्ट अतिथियों का बुके, शॉल और स्मृति चिन्ह भेंट कर स्वागत किया।
प्राथमिक विद्यालय बिशनपुर डंडा की टीम ने महबूब आलम के नेतृत्व में बैंड बाजे के साथ भव्य स्वागत किया।
संयुक्त सचिव ने कहा – प्राथमिक शिक्षा में निरंतर सुधार
संयुक्त सचिव वेद प्रकाश राय ने कहा –“राज्य सरकार प्राथमिक शिक्षा को तकनीकी, नवाचार और गुणवत्ता आधारित बनाने के लिए निरंतर कार्य कर रही है। शिक्षकों की भूमिका बच्चों के भविष्य निर्माण में सबसे महत्वपूर्ण है।” डीबीएसए मनीष कुमार सिंह ने कहा कि बलिया जनपद निपुण भारत मिशन के तहत बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए प्रतिबद्ध है।
सम्मान और प्रेरणा
समारोह में 16 शिक्षकों और 16 बच्चों को स्मृति चिन्ह, प्रमाण पत्र और एजुकेशनल किट देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में प्राथमिक विद्यालय बहराइच, छित्तूपाली, उच्च प्राथमिक विद्यालय गोठवां और खरूआंव के बच्चों ने सरस्वती वंदना और सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ दीं।
स्कूल प्रबंधन का योगदान
कोलंबस इंटरनेशनल स्कूल के संस्थापक प्रमोद कुमार सिंह, प्रबंध निदेशक रीता सिंह और मीना सिंह के नेतृत्व में प्रियंका सिंह, नेहा राय, प्रधानाचार्य रामप्रवेश पांडेय और अन्य शिक्षकों ने सभी अतिथियों का स्वागत किया। उन्होंने शिक्षा के क्षेत्र में निरंतर गुणवत्ता सुधार का आश्वासन दिया।
संचालन और समापन
कार्यक्रम का संचालन रामकृष्ण मौर्य ने किया, जिसका समापन “वंदेमातरम” और राष्ट्रगान के साथ हुआ। इस अवसर पर आलोक कुमार सिंह, मुकेश सिंह, राज बहादुर सिंह अंशु, बृजेश कुमार सिंह, सुदीप तिवारी, राजीव नयन पांडेय, रामप्रवेश वर्मा, अशोक शर्मा, दयाशंकर और बच्चालाल सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
ब्यूरोचीफ– अवधेश यादव









