गाजीपुर। समाजवादी पार्टी के लोहिया–मुलायम सिंह यादव बंशी बाजार स्थित जिला कार्यालय में रविवार को आयोजित मासिक बैठक के दौरान पार्टी के नए सदस्य सुजीत यादव “साइकिल” का कार्यकर्ताओं और नेताओं ने भव्य स्वागत एवं अभिनंदन किया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता सपा जिलाध्यक्ष गोपाल यादव ने की।
भव्य स्वागत और सम्मान समारोह
राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव द्वारा पार्टी में शामिल किए जाने के बाद सुजीत यादव साइकिल पहली बार सपा कार्यालय पहुँचे, जहाँ उनका माला पहनाकर और गमछा भेंट कर गर्मजोशी से स्वागत किया गया। सुजीत यादव ने भी सभी वरिष्ठ नेताओं को गमछा और माला पहनाकर सम्मानित किया।
जिलाध्यक्ष बोले – सपा हुई और मजबूत
इस मौके पर सपा जिलाध्यक्ष गोपाल यादव ने कहा “सुजीत यादव ‘साइकिल’ और उनकी पत्नी पुनीता सिंह खुश्बू के पार्टी में आने से सपा संगठन को नई ऊर्जा और मजबूती मिली है।”
पूर्व जिलाध्यक्ष रामधारी यादव और पूर्व विधायक खुर्शीद अहमद ने दंपत्ति को बधाई देते हुए कहा –“हमें गर्व है कि ऐसे समाजसेवी लोग सपा परिवार से जुड़ रहे हैं। इनसे पार्टी और जनता के बीच जुड़ाव और मजबूत होगा।”
सुजीत यादव साइकिल बोले – अब लक्ष्य है अखिलेश यादव को फिर से मुख्यमंत्री बनाना
अपने स्वागत से भावुक हुए सुजीत यादव ने कहा – “मैंने समाजसेवा को ही अपना जीवन उद्देश्य बनाया है। अब मेरा संकल्प है कि पीडीए समाज को मजबूत करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को फिर से उत्तर प्रदेश का मुख्यमंत्री बनाऊं।”
यादव महासभा के कार्यकारी जिलाध्यक्ष रामज्ञान सिंह यादव ने कहा – “सुजीत यादव के सपा में आने से संगठन को मजबूत आधार मिला है। अब वे पार्टी के लिए तन-मन से कार्य करेंगे।”
कार्यक्रम में मौजूद प्रमुख नेता
इस अवसर पर अनेक वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ता उपस्थित रहे, जिनमें प्रमुख रूप से पूर्व विधायक खुर्शीद अहमद, पूर्व जिलाध्यक्ष रामधारी यादव, महासचिव कन्हैया विश्वकर्मा, राजेश यादव, अरुण श्रीवास्तव, डॉ. समीर सिंह, सुरज राम बागी, अशोक बिंद, मार्कंडेय यादव, बलिराम यादव, विजय चौरसिया, विभा पाल, रीना यादव, दिनेश यादव, तहसीन अहमद, राजेन्द्र यादव, रविन्द्र प्रताप, महेश यादव, जोगी प्रधान, संजय प्रधान, जनार्दन प्रधान, जिला पंचायत सदस्य पांचू यादव, अभिनव सिंह, राहुल जरगो, तथा राजेश यादव आदि शामिल रहे।
ब्यूरोचीफ– संजय यादव









