बलिया। आगामी कार्तिक पूर्णिमा स्नान को देखते हुए जिला प्रशासन पूरी तरह से तैयारियों में जुट गया है। सोमवार को मुख्य विकास अधिकारी (CDO) ने मुख्य राजस्व अधिकारी, उपजिलाधिकारी सदर, अधिशासी अधिकारी बलिया, सहायक अभियंता लोक निर्माण विभाग और अन्य संबंधित अधिकारियों के साथ स्नान घाटों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने व्यवस्थाओं की गहन समीक्षा करते हुए अधिकारियों को कई दिशा-निर्देश दिए।

निरीक्षण के दौरान दिए गए प्रमुख निर्देश
सुरक्षा की दृष्टि से घाटों पर बैरिकेटिंग का कार्य प्रारंभ था, जिसे कल रात तक पूर्ण करने का निर्देश दिया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रमों और आरती के लिए मंच निर्माण हेतु आवश्यक टेंट सामग्री कल तक स्थल पर पहुँचाकर कार्य रात तक पूरा करने का निर्देश दिया गया।
घाट क्षेत्र में पर्याप्त रोशनी सुनिश्चित करने के लिए आज रात तक ठेकेदार को प्रकाश व्यवस्था का कार्य पूर्ण करने का निर्देश दिया गया।
मार्गों की मरम्मत के लिए अधिशासी अभियंता बाढ़ खंड को बोरी डालकर मरम्मत करने और लोक निर्माण विभाग को सड़कों की मरम्मत कार्य तत्काल करने के आदेश दिए गए। घाट परिसर में कैंप कार्यालय स्थापित कर सभी अधिकारियों को युद्धस्तर पर कार्य करने के निर्देश दिए गए।
मुख्य राजस्व अधिकारी का बयान
मुख्य राजस्व अधिकारी ने बताया कि “कार्तिक पूर्णिमा स्नान के दौरान लाखों श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए सभी विभागों को मिलजुलकर कार्य करने और सुरक्षा व स्वच्छता व्यवस्था को सर्वोच्च प्राथमिकता देने के निर्देश दिए गए हैं।
रिपोर्ट – आनंद मोहन मिश्र







