
वाराणसी: हनुमान जयंती के शुभ अवसर पर बजरडीहा स्थित श्रीराम जानकी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय और नई सुबह एक उम्मीद सामाजिक संस्था के संयुक्त तत्वाधान में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ और बेटीयों को आत्मनिर्भर बनाओ कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस मौके पर संस्था के कार्यकर्ताओं, विद्यालय के शिक्षकों और बच्चों द्वारा घर-घर जाकर आम जनमानस को जागरूक किया गया.
श्रीराम जानकी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाचार्य प्रदीप कुमार मस्ताना ने बताया कि नई सुबह एक उम्मीद सामाजिक संस्था के साथ मिलकर हमारा विद्यालय बेटीयों को आगे बढ़ाने के लिए कार्यक्रम का आयोजित किया गया है. जिसमें बेटी पढ़ाओं, बेटी बचाओं नारा के तहत लोगों को जागरूक किया गया. इस कार्यक्रम के दौरान स्कूल के बच्चों ने भी अपनी भूमिका सुनिश्चित कराई.
वहीं संस्था की महिला कार्यकर्ता ममता ने बताया कि हनुमान जयंती के अवसर पर श्रीराम जानकी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय और नई सुबह एक उम्मीद सामाजिक संस्था के संयुक्त तत्वाधान में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ और बेटीयों को आत्मनिर्भर बनाओ कार्यक्रम के तहत लोगों को जागरूक किया गया. जिससे लोग अपनी बेटीयों को घरों से बाहर निकाले और आत्मनिर्भर बनने दें, साथ ही उनको शिक्षित बनाने पर जोर दें.

उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।