Search
Close this search box.

वाराणसी में हनुमान जयंती के अवसर पर ‘बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ’ कार्यक्रम का आयोजन

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

वाराणसी: हनुमान जयंती के शुभ अवसर पर बजरडीहा स्थित श्रीराम जानकी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय और नई सुबह एक उम्मीद सामाजिक संस्था के संयुक्त तत्वाधान में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ और बेटीयों को आत्मनिर्भर बनाओ कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस मौके पर संस्था के कार्यकर्ताओं, विद्यालय के शिक्षकों और बच्चों द्वारा घर-घर जाकर आम जनमानस को जागरूक किया गया.

श्रीराम जानकी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाचार्य प्रदीप कुमार मस्ताना ने बताया कि नई सुबह एक उम्मीद सामाजिक संस्था के साथ मिलकर हमारा विद्यालय बेटीयों को आगे बढ़ाने के लिए कार्यक्रम का आयोजित किया गया है. जिसमें बेटी पढ़ाओं, बेटी बचाओं नारा के तहत लोगों को जागरूक किया गया. इस कार्यक्रम के दौरान स्कूल के बच्चों ने भी अपनी भूमिका सुनिश्चित कराई.

वहीं संस्था की महिला कार्यकर्ता ममता ने बताया कि हनुमान जयंती के अवसर पर श्रीराम जानकी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय और नई सुबह एक उम्मीद सामाजिक संस्था के संयुक्त तत्वाधान में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ और बेटीयों को आत्मनिर्भर बनाओ कार्यक्रम के तहत लोगों को जागरूक किया गया. जिससे लोग अपनी बेटीयों को घरों से बाहर निकाले और आत्मनिर्भर बनने दें, साथ ही उनको शिक्षित बनाने पर जोर दें.

Leave a Comment

और पढ़ें