
वाराणसी: रामनगर स्थित पंचवटी-दुर्गा मंदिर मार्ग पर आटो और बाइक की टक्कर में बाइक सवार युवक की मौत हो गई। वहीं दो घायल हो गए। घटना से नाराज लोगों ने आटो चालक के दोस्त को पकड़कर पेड़ से बांध दिया। सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने लोगों को समझाकर चालक के दोस्त को छुड़ाया। वहीं आटो चालक को हिरासत में ले लिया।
चंदौली के मुगलसराय के कटेसर निवासी तीन दोस्त बाइक से नए साल पर घूमने निकले थे। तीनों पंचवटी की तरफ जा रहे थे। उसी दौरान दुर्गा मंदिर की तरफ से आ रहे आटो ने बाइक में टक्कर मार दी। इससे बाइक सवार दीपक कुमार (20) की मौके पर ही मौत हो गई। उसके दोस्त सावन (20) और प्रदीप (18) गंभीर रूप से घायल हो गए।
घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। मां का रो-रोकर बुरा हाल रहा।

उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।