वाराणसी: वाराणसी सिगरा थाना क्षेत्र के नगर निगम कार्यालय के पास एक युवक ने नीम के पेड़ की डाल के सहारे फांसी लगा ली। घटना की सूचना पाकर सिगरा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और तत्काल युवक को पेड़ से नीचे उतारा और अस्पताल ले गयी जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, जब युवक को उतारा जा रहा था, उस वक्त उसकी सांसें चल रही थीं। पुलिस ने बिना देरी किए उसे नजदीकी अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। फिलहाल युवक की शिनाख्त नहीं हो पाई है।
वहीं पुलिस उसकी पहचान कराने की कोशिश कर रही है। अभी तक ये साफ नहीं हो पाया है कि युवक ने खुदकुशी क्यों की।पूरे मामले की पुलिस जांच की जा रही है।

Author: Ujala Sanchar
उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।