Search
Close this search box.

चन्दौली: 16 मिशन शक्ति केंद्र स्थापित, 128 महिला आरक्षियों की तैनाती

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

चन्दौली। महिला सुरक्षा, सम्मान और स्वावलंबन को सशक्त बनाने के लिए जनपद चन्दौली में मिशन शक्ति 5.0 अभियान के तहत सभी थाना क्षेत्रों में 16 मिशन शक्ति केंद्र स्थापित किए गए हैं। इन केंद्रों पर 128 महिला आरक्षियों और जिम्मेदार अधिकारियों की तैनाती की गई है।

पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे ने बताया कि ये केंद्र पुलिस चौकियों की तरह कार्य करेंगे, जहां महिला उत्पीड़न, घरेलू हिंसा, छेड़छाड़ और बालिका सुरक्षा से जुड़े मामलों में पीड़ितों को तत्काल सहायता, परामर्श, कानूनी मार्गदर्शन और सुरक्षा प्रदान की जाएगी।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देशों के अनुपालन में पुलिस महानिदेशक राजीव कृष्ण द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के आधार पर वाराणसी जोन के अपर पुलिस महानिदेशक पीयूष मोर्डिया और पुलिस उपमहानिरीक्षक वैभव कृष्ण के आदेशों पर यह व्यवस्था लागू की गई है।

यह पहल महिलाओं को सुरक्षित वातावरण देने के साथ-साथ राष्ट्र-निर्माण में समान भागीदारी और लैंगिक समानता की दिशा में महत्वपूर्ण कदम मानी जा रही है।

Leave a Comment

और पढ़ें