चन्दौली: नवरात्र के अवसर पर नारी शक्ति को सम्मानित करते हुए तथा उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा संचालित मिशन शक्ति अभियान के अंतर्गत, स्थानीय विद्यालय की कक्षा 12 की छात्रा आकांक्षा कुमारी को एक दिन के लिए विद्यालय की प्रधानाचार्या का दायित्व सौंपा गया। विद्यालय प्रबन्धक एवं प्रधानाचार्या माधुरी देवी ने यह जिम्मेदारी सौंपते हुए कहा कि यह छात्राओं के आत्मविश्वास और नेतृत्व क्षमता को निखारने का अवसर है।

आज की प्रभारी प्रधानाचार्या आकांक्षा ने कहा कि विद्यालय में अनुशासन बनाए रखना, परिसर को स्वच्छ रखना, पठन-पाठन की गुणवत्ता बढ़ाना और बच्चों का सर्वांगीण विकास सुनिश्चित करना ही उनका मुख्य कर्तव्य है।
इसी अवसर पर मिशन शक्ति अभियान के अंतर्गत मुगलसराय नगर कोतवाली से दरोगा बांकेलाल यादव अपनी टीम (दिव्या कन्नौजिया, शशि किरण राय) के साथ विद्यालय पहुंचे। उन्होंने छात्राओं को विभिन्न महिला हेल्पलाइन नंबरों, साइबर सुरक्षा और सुरक्षा संबंधी उपायों की जानकारी दी तथा उनकी जिज्ञासाओं का समाधान किया।
कार्यक्रम में संजय शर्मा, सुधीर भास्कर पाण्डे, विजय प्रताप सिंह, शरद चन्द्र मिश्रा, रचना मौर्या, गायत्री सिंह, शशि यादव, लीलावती, पुष्पा, राजन, मंजीषा, पूर्णिमा, नीलम और रीतू सहित अनेक अध्यापिकाएं उपस्थित रहीं। कार्यक्रम का संचालन शिल्पी राय ने किया।







