मिर्जापुर: कांग्रेस का “आओ चले गाँव की ओर – बूथ करो मजबूत” कार्यक्रम आयोजित नगर के साहुआइन का पोखरा स्थित हरि सरोवर लान में कांग्रेस पार्टी द्वारा “आओ चले गाँव की ओर – बूथ करो मजबूत” कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला कांग्रेस अध्यक्ष डॉ. शिवकुमार पटेल ने की।
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि पार्टी के शीर्ष नेता राहुल गांधी के संदेश को गाँव-गाँव तक पहुँचाना ही कार्यकर्ताओं का मुख्य उद्देश्य है। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने शुरू से ही GST को गब्बर सिंह टैक्स बताया था, जो आज जनता की जेब पर बोझ साबित हो रहा है। वहीं, पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह की आर्थिक नीतियों में टैक्स का बोझ अपेक्षाकृत कम था।
डॉ. पटेल ने केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी स्वयं कई बार कह चुके हैं कि टोल टैक्स की दूरी 60 किलोमीटर तय है, लेकिन सरकार के संरक्षण में ठेकेदार जबरन बनस्थली महाविद्यालय के पास टोल प्लाजा लगाकर जनता से अवैध वसूली कर रहे हैं। उन्होंने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि नगर के प्रत्येक वार्ड में जाकर कांग्रेस पार्टी की उपलब्धियों और नीतियों को जनता तक पहुँचाएँ।
वहीं कार्यक्रम के दौरान नगर कमेटी का विस्तार भी किया गया। इसमें पूर्व पीसीसी सदस्य कंदर्प आनंद, जिला उपाध्यक्ष गुलाब पांडेय, जिला महासचिव तुलसी दास गुप्ता, इस्तियाक अहमद, नगर उपाध्यक्ष/सभासद मो. सलीम, नगर महासचिव/सभासद इरशाद आलम, नगर कोषाध्यक्ष सुरेश केशरी, दया मौर्य, पूर्व सभासद असलम अंसारी, रितेश पांडेय, अशोक अग्रहरि, जसवीर सिंह अंसारी, ओम प्रकाश पांडेय आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन एडवोकेट इंद्रदेव शर्मा ने किया। नवागत पदाधिकारियों का स्वागत नगर अध्यक्ष बनारसी अग्रहरि द्वारा किया गया।
रिपोर्ट – अनुप कुमार









