न्यू जलपाईगुड़ी/पश्चिम बंगाल: बनारस रेल इंजन कारखाना (बरेका) और पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे, मालिगांव के संयुक्त तत्वावधान में 8 से 12 जून 2025 तक आयोजित ग्रीष्मकालीन दीर्घ प्रशिक्षण शिविर का समापन 12 जून को भव्य कैम्प फायर समारोह के साथ हुआ।

इस अवसर पर प्रमुख मुख्य चिकित्सा निदेशक, एनएफ रेलवे, मालिगांव, डॉ. स्वप्ना दैमारी का गरिमामय स्वागत किया गया। विविध कार्यक्रमों की श्रृंखला ने इस शिविर को एक प्रेरणादायक आयोजन बना दिया।
मुख्य आकर्षण
परेड निरीक्षण और सम्मान समारोह
समारोह का शुभारंभ सायं 5:00 बजे हुआ, जहाँ डॉ. स्वप्ना दैमारी ने सेंट जॉन एम्बुलेंस ब्रिगेड/बरेका द्वारा प्रस्तुत प्रभावशाली परेड का निरीक्षण किया। इस अवसर पर अनेक गणमान्य अधिकारी एवं अतिथि उपस्थित रहे।
पर्यावरण संरक्षण के लिए वृक्षारोपण
कार्यक्रम के दौरान वृक्षारोपण किया गया, जिसमें डॉ. दैमारी के साथ बरेका के प्रमुख मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. देवेश कुमार, अपर रेल प्रबंधक न्यू जलपाईगुड़ी अजय सिंह, एवं मुख्य चिकित्सा अधीक्षक प्रमिता विश्वास शामिल हुए। इस पहल के माध्यम से ‘प्रकृति से जुड़ाव’ का संदेश दिया गया।

आपदा प्रबंधन का जीवंत प्रदर्शन
ब्रिगेड के सदस्यों ने आपदा की स्थिति में आपात चिकित्सा सहायता, स्ट्रेचर ड्रिल, और प्राथमिक उपचार का बेहतरीन लाइव प्रदर्शन किया। इसने रेलवे की आपातकालीन तैयारियों की झलक प्रस्तुत की।
सांस्कृतिक संध्या और कैम्प फायर
शाम को आयोजित सांस्कृतिक संध्या में देशभक्ति गीतों, लोकनृत्यों और नुक्कड़ नाटकों की प्रस्तुतियों ने दर्शकों को भावविभोर कर दिया।
सायं 7:00 बजे से प्रारंभ हुए कैम्प फायर कार्यक्रम में डॉ. स्वप्ना दैमारी एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने प्रेरणादायी संबोधन दिए, और प्रतिभागियों के उत्साह की सराहना की।
मंच संचालन एवं धन्यवाद ज्ञापन
कार्यक्रम का संचालन नवीन सिन्हा (कर्मचारी परिषद सदस्य) ने किया। धन्यवाद ज्ञापन डॉ. देवेश कुमार (प्रमुख मुख्य चिकित्सा अधिकारी, बरेका) द्वारा दिया गया, जिनके संबोधन के साथ कार्यक्रम का औपचारिक समापन हुआ।
इस आयोजन में प्रमुख रूप से डॉ. स्वप्ना दैमारी, प्रमुख मुख्य चिकित्सा निदेशक, एनएफ रेलवे, अजय सिंह, अपर मंडल रेल प्रबंधक, न्यू जलपाईगुड़ी, प्रमिता विश्वास, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक, न्यू जलपाईगुड़ी, डॉ. सी. के. दास, मुख्य स्वास्थ्य निरीक्षक, सुशील महतो, यातायात निरीक्षक, शंकरदास सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।
सम्मानित प्रतिभागी
इस प्रशिक्षण शिविर में शंभू डे (वरिष्ठ तकनीशियन/बरेका) को उनके उत्कृष्ट कार्य निष्पादन के लिए सम्मानित किया गया।

Author: Ujala Sanchar
उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।