Search
Close this search box.

मिर्जापुर: जर्जर भवन में काम कर रहे डीआईओएस कार्यालय के कर्मचारी, खतरे में जान और दस्तावेज

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

मिर्जापुर: जिले का जिला विद्यालय निरीक्षक (DIOS) कार्यालय बदहाली का शिकार है। कर्मचारियों ने आरोप लगाया है कि वे जान जोखिम में डालकर रोजाना इस खस्ताहाल भवन में काम कर रहे हैं, जहां कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है।

कार्यालय भवन की हालत इतनी खराब है कि आए दिन कहीं न कहीं से छत का प्लास्टर गिरता रहता है। बरसात के दिनों में टपकती छतों से फाइलें और कंप्यूटर सिस्टम भीगने से बचाना चुनौती बन गया है। सोमवार को एक और चौंकाने वाली घटना तब सामने आई जब पंखे पर पानी टपकने से उसमें करंट उतर आया, जिससे कर्मचारियों में हड़कंप मच गया।

कर्मचारियों का कहना है कि वे लगातार उच्च अधिकारियों से इस भवन की मरम्मत की मांग कर रहे हैं, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। उनका कहना है कि यदि जल्द ही भवन की मरम्मत नहीं कराई गई, तो किसी भी दिन बड़ी दुर्घटना हो सकती है।

कर्मचारियों की मांग है कि—

  • भवन की शीघ्र मरम्मत कराई जाए।
  • बरसात के मौसम में अस्थायी रूप से वैकल्पिक कार्यालय की व्यवस्था की जाए।
  • कर्मचारियों और जरूरी दस्तावेजों की सुरक्षा को प्राथमिकता दी जाए।

रिपोर्ट- बसन्त कुमार गुप्ता

Leave a Comment

और पढ़ें