
हर घर जल नल योजना के तहत बिना जांचे परखे रिहांद जलाशय का पानी नही की जाएगी आपूर्ति
दुद्धी: स्थानीय ब्लॉक के फ्लोराइड प्रभावित गांव मनबसा में मंडलायुक्त बालकृष्ण त्रिपाठी और जिलाधिकारी बीएन सिंह ने जीवन शाला विद्यालय परिसर में जन चौपाल लगाकर समस्या सुनी। फ्लोराइड की अधिकता वाले जल स्रोतों से पानी पीने से मना करते हुए फ्लोराइड प्रभावित सभी गांवों में टैंकर से पानी आपूर्ति का आदेश दिया।
जिलाधिकारी ने कहा है कि टैंकर का पानी शुद्ध पेय जल का स्थाई हल नहीं है। इसके लिए जल जीवन मिशन बेहतर विकल्प होगा।लेकिन रिंहद में अगर मरकरी है तो बिना जांचे परखे पानी की आपूर्ति नहीं होगी। उन्होंने कहा कि शुद्ध पानी देना शासन की जिम्मेदारी है।
फ्लोराइड से होने वाली बीमारी और उत्पन्न समस्या का भी उन्होंने जिक्र किया। इसके पूर्व ग्रामीणों की समस्या सुनी और कोटेदार को राशन वितरण में शिकायत को समझा कर हल किया। सेकेट्री को विकास कार्यों को लेकर फटकार लगाई ,तहसीलदार से भी सवाल पूछा ,मंडलायुक्त ने वहां लगे आरओ प्लांट का निरीक्षण किया और पानी आपूर्ति को लेकर ग्रामीणों से बात की। उन्होंने 20 वर्षों से खराब पड़े सड़क के निर्माण कराए जाने का आश्वासन दिया।
इस अवसर पर सीडीओ जागृति अवस्थी, डीपीआरओ नमिता शरण, अपर जिला पंचायत राज अधिकारी, राजेश सिंह, मुख्य चिकित्साधिकारी अश्वनी कुमार, तहसीलदार मृत्युंजय कुमार, विशाल चौरसिया, एडीओ पंचायत म्योरपुर अजय कुमार सिंह प्रधान मंजू देवी, दिवाकर शर्मा, हृदय नारायण, सुरेंद्र कुमार आदि मौजूद रहे।

उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।