
दुद्धी: कोतवाली क्षेत्र खजूरी ग्राम निवासी संगम गुप्ता(29) पुत्र स्वर्गीय योगेन्द्र कुमार की बीती रात्रि संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। परिजनों ने बताया कि रविवार की रात्रि करीब 9:30 बजे तक विद्युत कर्मियों के साथ मुहल्ले की लाइट बनवाता रहा।
करीब 1 बजे अचानक तबियत खराब होने पर युवक के चिल्लाने की आवाज सुन उसकी माता ने आवाज देकर पड़ोसियों को जगाया।आनन-फानन में युवक को दुद्धी सीएचसी लाया गया जहां डॉक्टर शाह आलम ने ईलाज शुरू किया लेकिन कुछ देर बाद उसकी मौत हो गई।
मृतक विद्युत विभाग में संविदा पर एसएसओ पद पर दुद्धी पावर हाउस पर तैनात था। मिलनसार प्रवृति के युवक संगम के मौत होने की खबर सुनते ही परिजनों सहित शुभचिंतकों में शोक की लहर छा गई ।

उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।